-
स्वास्थ्य मंत्री ने विधानसभा में दी जानकारी
-
शेष पात्र अभी भी लाभ प्राप्त कर रहे कार्ड
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुरक्षा मुहैया कराने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। राज्य में इस योजना के अंतर्गत कुल 3.46 करोड़ पात्र व्यक्तियों में से 1.47 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग ने राज्य विधानसभा में दी।
आयुष्मान कार्ड वितरण की स्थिति
बीजद विधायक गौतम बुद्ध दास के प्रश्न के उत्तर में मंत्री महालिंग ने बताया कि कितने लाभार्थियों को कार्ड मिल चुके हैं और कितने अब भी शेष हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लाभार्थियों को कार्ड अभी तक नहीं मिला है, वे अपने राशन कार्ड या आधार कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
कार्ड छपाई और वितरण पर 6,26,88,059 रुपये खर्च
स्वास्थ्य मंत्री ने कार्ड की छपाई, ब्रांडिंग और वितरण पर हुए खर्च का भी विवरण विधानसभा में साझा किया। केंद्र सरकार के अनुदान से कार्ड छपाई और वितरण पर 6,26,88,059 रुपये खर्च हुए, जबकि राज्य सरकार के अनुदान से कार्ड कवर किट पर 10,25,97,580 रुपये का व्यय किया गया।
जिला स्तर पर वितरण जारी
मंत्री ने बताया कि योजना के तहत आयुष्मान कार्ड का वितरण जिला स्तर पर भी निरंतर जारी है और सरकार सभी पात्र लाभार्थियों तक कार्ड पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। इस पहल से कमजोर और वंचित परिवारों को गंभीर बीमारी और महंगे इलाज से बचाव के लिए वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।
इस कदम से राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और पारदर्शिता दोनों बढ़ने की उम्मीद है, और योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों को समय पर लाभ पहुंचाने की दिशा में सरकार सतत काम कर रही है।