कटक. कटक में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है. आज 13 नये कोरोना संक्रमितों के पाये जाने के बाद जिले के कटक नगर निगम क्षेत्र में आठ जुलाई तक शटडाउन घोषित कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. बताया जाता है कि आचार्य हरिहर रिसर्च कैंसर सेंटर से पांच कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
चाउलियागंज स्थित निजी अस्पताल से छह, बड़ंबा से एक, आठगढ़ में एक कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. इनमें से 11 मामले कटक नगर निगम क्षेत्र हैं. इस क्षेत्र में कुल मरीजों की संख्या 116 हो चुकी है. इनमें से 22 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है.
अब भी 92 मामले सक्रिय हैं. नगर निगम क्षेत्र के 11 मामलों में पांच संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर (आचार्य हरिहर रिसर्च कैंसर सेंटर) से हैं, जबकि छह मामले होम क्वारेंटाइन केंद्र से है. इसे देखते हुए कटक नगर निगम ने अपने क्षेत्र में शटडाउन घोषित कर दिया है. यह आदेश साप्ताहिक शटडाउन के साथ ही शुरू होकर आठ जुलाई तक चलेगा.
इस दौरान सिर्फ अति आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर सामान्य आवगमन प्रतिबंधित है. आवश्यक चीजों की दुकानें, ग्रोसरी, सब्जी तथा दूध की दुकानें सुबह पांच से छह बजे तक खुली रहेंगी. दवा की दुकानें सामान्य तौर खुली रहेंगी. आवश्यक वस्तुओं की आनलाइन सेवा जारी रहेगी. इमरजेंसी सेवा जैसे बिजली और पानी की आपूर्ति जारी रहेगी.