-
पहले सिस्टम से 25 सितम्बर तक व्यापक बारिश
-
अक्टूबर की शुरुआत में दूसरा सिस्टम
भुवनेश्वर। ओडिशा में लगातार हो रही बारिश के बीच अगले कुछ दिनों में और भारी बारिश की संभावना है। भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में दो नए निम्न दबाव के क्षेत्रों के बनने से राज्य में मौसम गड़बड़ सकता है और त्योहारों का माहौल प्रभावित हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में नॉर्थ अंडमान सागर और म्यांमार तट पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है, जो 22 सितम्बर तक बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ेगा। इसके प्रभाव से 25 सितम्बर तक एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है, जिससे ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में व्यापक बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञानियों ने बताया कि 30 सितम्बर को म्यांमार तट और आस-पास के बंगाल की खाड़ी में दूसरा चक्रवातीय परिसंचरण विकसित हो सकता है। यह 1 अक्टूबर तक निम्न दबाव का क्षेत्र का रूप ले सकता है और 1-2 अक्टूबर को राज्य में हल्की से मध्यम बारिश ला सकता है।
सतर्कता और तैयारी
त्योहारों के मौसम में लगातार बारिश की चेतावनी ने लोगों में चिंता बढ़ा दी है। भुवनेश्वर स्थित मौसम केंद्र ने सलाह दी है कि आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी पर मौसम की गतिविधियों पर नज़दीकी निगरानी रखी जाए।