Home / Odisha / भुवनेश्वर में महाराज अग्रसेन जयंती की धूम, आज शोभायात्रा

भुवनेश्वर में महाराज अग्रसेन जयंती की धूम, आज शोभायात्रा

  •     क्रिकेट टूर्नामेंट से लेकर पूजा-अर्चना हुई

  •     रंगोली और खेल प्रतियोगिताओं तक समाज का दिखा उत्साह

  •     अलग-अलग कई कार्यक्रमों में आस्था, एकजुटता और उत्साह का परिचय

भुवनेश्वर। महाराज अग्रसेन जयंती समारोह 2025 भुवनेश्वर में बेहद उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। जयंती के अवसर पर समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अलग-अलग कई कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी आस्था, एकजुटता और उत्साह का परिचय दिया। आज मारवाड़ भवन में समाज के मार्गदर्शक पवन गुप्ता, सतीश गर्ग ने दो दिवसीय समाज बंधन प्रतियोगिता कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर राजेश केजरीवाल अध्यक्ष अग्रवाल सम्मेलन खुर्दा चैप्टर, मुन्ना लाल अग्रवाल सचिव अग्रवाल सम्मेलन खुर्दा चैप्टर, जूही अग्रवाल अध्यक्ष मारवाड़ी महिला समिति, गीतांजलि केजरीवाल अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर की उपस्थिति रही।

इससे पहले कल जयंती समारोह की शुरुआत क्रिकेट टूर्नामेंट से हुई जिसमें कुल 8 टीमों, गो-कूल, मारू माव्स, बालाजी टाइगर, आईटी सिटी, अग्रवाल वीर, अग्रसेन वॉरियर्स, एलिट ईगल और श्रीकृष्ण टीम ने भाग लिया। कड़े मुकाबलों के बीच मारू माव्स टीम ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता ने न केवल खेल भावना को बढ़ावा दिया बल्कि समाज में एकता और अनुशासन की मिसाल भी पेश की।

इस आयोजन का शुभारंभ समारोह अध्यक्ष राजेश केजरीवाल और सचिव मुन्नालाल अग्रवाल द्वारा किया गया। संयोजक पंकज खेमका, अंकित झुनझुनवाला, दीपक अग्रवाल, आशीष बंसल और संदीप अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्रिकेट प्रतियोगिता ने समाज के युवाओं को एक मंच दिया और जयंती समारोह की जोरदार शुरुआत की।

मारवाड़ भवन, भुवनेश्वर में विशेष पूजा

इसी क्रम में आज मारवाड़ भवन, भुवनेश्वर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के वरिष्ठजन और महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुए। पूजा के दौरान श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसने कार्यक्रम में उत्साह और आनंद का रंग भर दिया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न खेलों में भाग लिया और अपने कौशल का परिचय दिया।

रंगोली प्रतियोगिता में आस्था और कला का प्रदर्शन

युवतियों ने अपनी आस्था और कला का प्रदर्शन रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से किया। भवन के प्रांगण में रंग-बिरंगी और आकर्षक रंगोलियों ने एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया। हालांकि यह एक प्रतियोगिता थी, लेकिन इसमें प्रतिस्पर्धा से अधिक भावना और श्रद्धा की झलक दिखी। हर रंगोली ने परंपरा, संस्कृति और आस्था का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता ने यह साबित किया कि जीत से बढ़कर भावनाओं और सामूहिक उत्साह का महत्व होता है।

आयोजन में समाज के सभी वर्गों की रही सहभागिता

पूरे आयोजन में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता उल्लेखनीय रही। क्रिकेट मैदान से लेकर पूजा स्थल और रंगोली मंच तक हर जगह पर एक ही संदेश गूंजता रहा- एकता, भक्ति और उत्साह। इस आयोजन ने न केवल महाराज अग्रसेन की जयंती को भव्य बनाया बल्कि समाज को आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना से भी सराबोर कर दिया।

लक्ष्मीसागर में भव्य झांकी और शोभायात्रा निकलेगी

भुवनेश्वर में मनाया जा रहा यह समारोह आने वाले दिनों में और भी विविध कार्यक्रमों के साथ जारी रहेगा। रविवार को दोपहर तीन बजे लक्ष्मीसागर मिलन पड़िया से निकलने वाली भव्य झांकी और शोभायात्रा में सैकड़ों लोग शामिल होंगे, जिससे माहौल और भी भक्तिमय और उत्सवमय बन जाएगा। यह शोभायात्रा झारपाड़ा श्याम मंदिर तक जायेगी।

नई पीढ़ी को परंपरा और संस्कारों से जोड़ने का प्रयास

यह जयंती समारोह समाज के लिए केवल धार्मिक अनुष्ठान का अवसर नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को परंपरा और संस्कारों से जोड़ने का माध्यम भी बन रहा है। पूजा, खेल और कला के संगम ने इसे वास्तव में अविस्मरणीय बना दिया है।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं चार बार के विधायक जॉर्ज तिर्की का निधन

    68 वर्ष की आयु में भुवनेश्वर स्थित एक निजी अस्पताल में ली अंतिम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *