-
नुआ-ओ योजना पर 261 करोड़ तथा बीजू युवा वाहिनी पर 183 करोड़ खर्च का खुलासा
-
धन के उपयोग में गड़बड़ी की शिकायत पर होगी औपचारिक जांच
भुवनेश्वर। पूर्व बीजद सरकार की शिक्षा और युवा उन्मुख योजनाओं पर हुए भारी खर्च को लेकर गरमागरम बहस छिड़ गई है। उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने एक लिखित उत्तर में बताया कि नुआ-ओ योजना पर 261.63 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि धन के उपयोग में किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत मिलेगी, तो औपचारिक जांच कराई जाएगी।
वहीं खेल मंत्री ने खुलासा किया कि पिछले दो वर्षों में बीजू युवा वाहिनी पर 183.67 करोड़ रुपये खर्च हुए। यह योजना युवाओं में खेल, सामुदायिक सेवा और नेतृत्व विकास को बढ़ावा देने के लिए बीजद की प्रमुख पहल रही है।
सार्वजनिक हलकों में चर्चा तेज
इतने बड़े पैमाने पर खर्च के खुलासे ने राजनीतिक और सार्वजनिक हलकों में चर्चा तेज कर दी है। आलोचकों का कहना है कि यह करदाताओं के पैसों का अत्यधिक दुरुपयोग है।
पारदर्शिता और जांच की मांग
सत्तारूढ़ भाजपा नेताओं ने पारदर्शिता और जांच की मांग की, जिस पर मंत्री ने दोहराया कि यदि ठोस आरोप सामने आएंगे तो सरकार खर्च की समीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
