-
स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने विधानसभा में दी जानकारी
भुवनेश्वर। ओडिशा में छात्रों की कम संख्या के कारण राज्य के 4,619 प्राइमरी स्कूल बंद पड़े हैं। इसकी जानकारी स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने झारसुगुड़ा विधायक तंखधर त्रिपाठी के प्रश्न के उत्तर में विधानसभा में दी।
मंत्री ने बताया कि इनमें से 46 स्कूलों को छात्र संख्या बढ़ने पर फिर से खोला गया है। वहीं पांच स्कूलों के पुनः खोलने के लिए आवेदन विभाग के पास लंबित हैं, जिन पर विचार किया जा रहा है।
उन्होंने जिलेवार बंद हुए स्कूलों, दोबारा खोले गए स्कूलों और लंबित आवेदनों की विस्तृत सूची को परिशिष्ट में प्रस्तुत किया।
ओडिशा में 16 सरकारी बीएड कॉलेज
इधर, उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने आज विधानसभा में विधायक सुभाषिनी जेना के प्रश्न के उत्तर में बताया कि ओडिशा में वर्तमान में 16 सरकारी बीएड कॉलेज विभिन्न विश्वविद्यालयों के अधीन संचालित हो रहे हैं। मंत्री ने बताया कि इन कॉलेजों में विभिन्न प्रकार के बीएड पाठ्यक्रम संचालित हैं, जिनमें 2 वर्षीय बीएड, 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड और 3 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड कार्यक्रम शामिल हैं। वर्तमान में 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में 2450 छात्र नामांकित हैं, जिनमें से 1700 सरकारी बीएड कॉलेजों में और 750 अन्य कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, 550 छात्र तीन कॉलेजों और तीन विश्वविद्यालयों में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बी-एड पाठ्यक्रम कर रहे हैं, जबकि 200 छात्र चार विश्वविद्यालयों में 3 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड पाठ्यक्रम में नामांकित हैं।
17 विश्वविद्यालयों में 1,404 शिक्षक पद रिक्त
उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने शुक्रवार को विधानसभा में जानकारी दी कि ओडिशा के 17 राज्य-संचालित विश्वविद्यालयों में कुल 1,404 शिक्षक पद रिक्त हैं। इन रिक्तियों में 260 प्रोफेसर, 453 एसोसिएट प्रोफेसर और 669 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। विश्वविद्यालयों में रावेंशा विश्वविद्यालय सबसे अधिक रिक्तियों के साथ शीर्ष पर है, जहां कुल 161 पद खाली हैं, जिनमें 22 प्रोफेसर, 54 एसोसिएट प्रोफेसर और 86 असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं। इसके बाद उत्कल विश्वविद्यालय 136 रिक्त पदों के साथ है, जिनमें 38 प्रोफेसर, 49 एसोसिएट प्रोफेसर और 49 असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं।
2,286 गैर-शिक्षक पद भी रिक्त
शिक्षक स्टाफ के अलावा 17 विश्वविद्यालयों में 2,286 गैर-शिक्षक पद भी रिक्त हैं। इनमें सबसे अधिक रिक्तियां उत्कल विश्वविद्यालय में 779 हैं, इसके बाद ब्रह्रमपुर विश्वविद्यालय में 258 और रावेंशा विश्वविद्यालय में 199 पद खाली हैं।