-
प्रस्ताव को कुल 15 विधायकों का प्राप्त है समर्थन
भुवनेश्वर। कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को ओडिशा की भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव विधानसभा में पेश किया। कांग्रेस विधायकों ने गुरुवार को यह प्रस्ताव विधानसभा सचिव के माध्यम से अध्यक्ष को सौंपा।
इस प्रस्ताव को कुल 15 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जिसमें कांग्रेस के 14 और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के एक विधायक शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, सीपीआई(एम) विधायक लक्ष्मण मुंडा ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया है।
कांग्रेस विधायक दल के नेता रामचंद्र काडाम ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था बनाए रखने, किसानों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों की समस्याओं के समाधान जैसे अहम मुद्दों पर विफल रही है। इसी कारण कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया।
इससे पहले ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने मुख्य विपक्षी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) से आग्रह किया था कि वह मानसून सत्र के दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए। गौरतलब है कि 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में कांग्रेस के पास फिलहाल 14 विधायक हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
