-
शोक प्रस्ताव पारित होने के बाद कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
भुवनेश्वर। ओडिशा की सत्रहवीं विधानसभा का चौथा और मानसून सत्र गुरुवार को शुरू हुआ। सत्र के पहले दिन सभापति सुरमा पाढ़ी की अध्यक्षता में सदन ने दिवंगत वर्तमान और पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। शोक प्रस्ताव पारित होने के बाद कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
पूर्वाह्न 11 बजे जब सभापति सुरमा पाढ़ी सदन में पहुंचीं, तो राज्य सशस्त्र पुलिस बल की ओर से बैंड की धुन पर सलामी दी गई। इसके बाद सदन में राष्ट्रीय गान गाया गया और कार्यवाही की शुरुआत हुई।
कार्यवाही शुरू होते ही सदन के नेता एवं मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शोक प्रस्ताव रखा। उन्होंने पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेंद्र ढोलकिया, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री विभूति भूषण सिंह मर्दराज, पूर्व विधायक प्रसन्न पट्टनायक, करेंद्र माझी, निरंजन हेम्ब्रम, प्रफुल्ल भंज, मोहम्मद रफीक समेत अन्य पूर्व सदस्यों तथा ओडिशा पुलिस और आईआर बटालियन के दिवंगत अधिकारियों के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने सभापति से सदन की ओर से दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए सदन में विपक्ष के उपनेता प्रसन्न आचार्य तथा कांग्रेस विधायक दल के नेता रामचंद्र काडाम ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
सभापति सुरमा पाढ़ी ने भी शोक प्रस्ताव में भाग लेते हुए दिवंगत सदस्यों के जीवनकाल में किए गए कार्यों को याद किया और कहा कि सदन की श्रद्धांजलि उनके परिजनों तक पहुंचाई जाएगी। इसके बाद दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मौन प्रार्थना की गई। तत्पश्चात सभापति ने घोषणा की कि दिवंगतों के सम्मान में सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित रहेगी।