-
छह लोग घायल, एक की हालत गंभीर, कटक किया गया रेफर
ब्रह्मपुर. ओड़िशा में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित गंजाम जिले के खलिकोट थानान्तर्गत पथरा गांव में शराब बिक्री को लेकर दो गुटों में हुई हिंसक संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि छह लोग घायल हो गए हैं. घायलों को खलिकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की हालत अत्यन्त ही गम्भीर हो जाने से उसे कटक एससीबी मेडिकल के लिए स्थानान्तरित कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात को गांव में अवैध तरीके से शराब बिक्री चल रही थी, जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया. इसे लेकर शराब व्यापारी के कुछ सहयोगियों ने शराब बिक्री का विरोध करने वाले कुछ लोगों पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. इससे दोनों गुटों में कुछ देर तक जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ छह लोग बुरी तरह से घायल हो गये. हिंसा की सूचना मिलते ही खलिकोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन करते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. गांव में दुबारा हिंसक झड़प न हो इसके लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.