-
विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा का मानसून सत्र गुरुवार से आरंभ होने जा रहा है। इसे देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया ने स्वयं सुरक्षा तैयारियों का निरीक्षण किया। उनके साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
अधिवेशन के दौरान विधानसभा परिसर को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेराबंदी में रखा जाएगा। इसके लिए 30 प्लाटून पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही स्ट्राइकिंग फोर्स, स्पेशल टैक्टिकल यूनिट (एसटीयू), बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वाड और अग्निशमन विभाग को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सुरक्षा को और कड़ा करने के लिए विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। विधानसभा और आसपास के क्षेत्रों में 5 अस्थायी पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। इन कंट्रोल रूमों में करीब 150 अधिकारी तैनात रहेंगे, जो हर गतिविधि पर नजर रखकर स्थिति पर नियंत्रण रखेंगे।
पीएमजी क्षेत्र में धारा 144 लागू
अधिवेशन शुरू होने से पहले ही विधानसभा और इसके आसपास पुलिस कैंप लगाकर बैरिकेडिंग की गई है। निचले पीएमजी क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी। सीसीटीवी निगरानी के जरिए विधानसभा और आसपास के इलाकों पर लगातार नजर रखी जाएगी।
डीजीपी योगेश बहादुर खुरानिया ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान संपूर्ण क्षेत्र पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी में रहेगा।