-
राज्य में मृतकों की संख्या 34 हुई
-
पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8601 हुई
-
5705 हो चुके हैं स्वस्थ, 2853 मामले अब भी हैं सक्रिय
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. राज्य में और पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि 495 नये पाजिटिव नये मामले आये हैं. राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हो चुकी है, जबकि कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8601 हो चुकी है. राज्य में 5705 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 2853 अभी सक्रिय मामले हैं.
मृतकों में तीन मरीज गंजाम जिले के हैं, जबकि दो भुवनेश्वर में इलाज के दौरान मरे हैं. स्वास्थ और परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर बताया कि सभी मरीजों ने इलाज के दौरान अस्पतालों में दम तोड़ है. भुवनेश्वर में जिन दो व्यक्तियों की मौत हुई है, उनमें से एक 51 साल का तथा दूसरा 64 साल का वृद्ध शामिल हैं. इसी तरह गंजाम में मरने वालों में 50 साल का वृद्ध, 27 और 35 साल के युवा शामिल हैं.
नये मामलों में 355 क्वारेंटाइन सेंटर से हैं, जबकि 140 स्थानीय लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं. नये मामलों में अनुगूल में 24, बालेश्वर में 13, बरगढ़ में दो, भद्रक में 12, कटक में 13, ढेंकानाल में एक, गजपति में सात, गंजाम में 216, जगतसिंहपुर में 21, जाजपुर में एक, झारसुगुड़ा में आठ, केंद्रापड़ा में 11, कंधमाल में आठ, केंदुझर में पांच, खुर्दा में 50, कोरापुट में पांच, मालकानगिरि में पांच, मयूरभंज में 28, नवरंगपुर में 11, नयागढ़ में एक, पुरी में 18, संबलपुर में छह, सोनपुर में दो, सुंदरगढ़ में 36 लोग पाजिटिव पाये गये हैं. कुल 203 लोग स्वस्थ हुए हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ और परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीटकर दी है.