-
मौसम विभाग ने नागरिकों से सावधानी बरतने को कहा
-
मौसम की बिगड़ती स्थिति के लिए तैयार रहने की अपील की
भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ओडिशा के लिए चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा है कि राज्य के कई जिलों में 20 सितंबर तक भारी बारिश, बिजली-कड़कती गरज और तेज हवाओं के साथ तूफान आने की संभावना है।
आईएमडीके अनुसार, 17 सितंबर को मयूरभंज, कंधमाल, सुंदरगढ़ और बालेश्वर जिलों के एक-दो स्थानों पर तेज बारिश और बिजली-कड़कती गरज के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की गति वाली तेज हवाएं चलने की संभावना है।
साथ ही, भद्रक, जाजपुर, केन्द्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, झारसुगुड़ा, बरगड़, संभलपुर, देवरगढ़, अनुगूल, ढेंकानाल, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम और गजपति जिलों में भी बिजली-कड़कती गरज और तेज हवाओं की संभावना है।
18 सितंबर के लिए भी आईएमडी ने 14 जिलों में बिजली-कड़कती गरज और तेज हवाओं की चेतावनी दी है। इन जिलों में बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केन्द्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति, मयूरभंज, कंधमाल और सुंदरगढ़ शामिल हैं। मौसम विभाग ने नागरिकों से सावधानी बरतने और मौसम की बिगड़ती स्थिति के लिए तैयार रहने की अपील की है।
आईएमडी का अलर्ट 20 सितंबर तक जारी रहेगा और इस अवधि में राज्य के विभिन्न हिस्सों में बिजली-कड़कती गरज और तेज हवा चलने की संभावना बनी रहेगी।