-
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने परियोजनाओं की आधारशिला रखी
-
27 परियोजनाओं के लिए 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज ओडिशा के उद्योग विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 12 जिलों में 27 सामुदायिक उद्योग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। यह अवसर ओडिशा के उद्योग इतिहास में एक नया सुनहरा अध्याय जोड़ने वाला बताया जा रहा है। इन 27 परियोजनाओं के लिए 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जा रहा है और इससे 52,000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, इसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर की।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जब भी ओडिशा में निवेश आता है, तब उद्योग जगत का राज्य में विश्वास बढ़ता है। उद्योग स्थापना के लिए ओडिशा सरकार की नीति और निष्ठा निवेशकों को आकर्षित कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य को पूर्वी भारत का मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए उच्च मूल्य वाले उत्पादों के निर्माण की दिशा में निवेशकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे ओडिशा उत्पाद वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा कर सके।
15 महीनों में 260 उद्योग परियोजनाओं को मंजूरी
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने केवल 15 महीनों में 260 उद्योग परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिससे 5.6 लाख करोड़ रुपये के निवेश और 3.6 लाख रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। इसी अवधि में 84 उद्योग परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई, जिससे 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश और 1,64,000 रोजगार उत्पन्न होंगे।
उद्योग स्थापना को उपयुक्त नीतियां और स्वतंत्र प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि ओडिशा में उद्योग स्थापना के लिए उपयुक्त नीतियां और हर क्षेत्र में स्वतंत्र प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है। सरकारी व्यवस्थाओं में बाधाएं दूर की गई हैं। उद्योग की यात्रा में निवेशकों को सहयोग देने के लिए सरकार हमेशा उपस्थित रहेगी और किसी भी असुविधा की स्थिति में तुरंत समाधान किया जाएगा।
पौधरोपण करें उद्योगपतियों और औद्योगिक संस्थान – सीएम
मुख्यमंत्री ने “एक पेड़ मा की नाम 2.0” अभियान के लिए उद्योगपतियों और औद्योगिक संस्थानों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विकास और पर्यावरण का कार्य एक-दूसरे के पूरक हैं। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन के अवसर पर ओडिशा वासियों द्वारा 75 लाख पौधरोपण का अभियान चलाया जाएगा, जिसमें उद्योगों को भी सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया गया।
नए उद्योगपतियों का अभिनंदन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नए उद्योगपतियों का अभिनंदन किया और गंजाम, खुर्दा, झारसुगुड़ा, कोरापुट एवं अनुगोल में उद्योग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वाईं ने अपने संबोधन में कहा कि सुचारु प्रशासनिक व्यवस्था और उद्योग अनुकूल वातावरण ने ओडिशा को उद्योग समृद्ध राज्य के रूप में स्थापित किया है।
कार्यक्रम में मुख्य सचिव मनोज आहूजा, उन्नयन कमिशन की श्रीमती अनु गर्ग और प्रमुख उद्योगपति मंचासीन थे। उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हेमंत शर्मा ने स्वागत भाषण दिया और दक्षता विकास विभाग के सचिव भूपेंद्र सिंह पुनिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।