- 
आज और कल मिली है सिर्फ छूट – जिलाधिकारी
- 
मास्क नहीं पहनने पड़ेगा महंगा, लगेगा भारी जुर्माना
- 
जिले में पांच टीम बनायी गयी
- 
सभी वार्ड में निगरानी के लिए बनेगी अलग से टीम
- 
सामान्य इलाज के लिए अस्पताल में नहीं जायें
- 
मेडिकल टीम घर-घर जायेगी

प्रमोद कुमार प्रुष्टि, पुरी
कोरोना वायरस के विस्तार पर नियंत्रण पाने के लिए सप्ताहांत शटडाउन पुरी जिले में भी लागू होगा. हालांकि यह नियम दूसरे सप्ताह से लागू किया जायेगा, क्योंकि बाहुड़ा यात्रा को लेकर पहले से ही यहां कई दिनों तक शटडाउन रहा है. इसलिए आज (शनिवार) और कल (रविवार) छूट जा रही है, ताकि लोगों के जीवन पर कोई असर न पड़े. यह जानकारी जिलाधिकारी बलवंत सिंह ने दी है. उन्होंने कहा कि पुरी में भी कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. इसलिए पुरी जिला में भी जुलाई महीने तक हर रविवार और शनिवार को शटडाउन किया जायेगा. साथ ही उन्होंने लोगों को अगाह कराया कि मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जायेगा. भारी जुर्माना लगाया जायेगा. जिले में पांच टीम तैयार की गयी है. अभियान चलाया जायेगा. इसलिए लोग घरों से निकलते समय मास्क जरूर पहनें. साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए पुरी जिले में टेलीमेडिसन की व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि मामूली इलाज के लिए यहां मदद ली जा सकती है. बेवजह जिला अस्पतालों में भीड़ न करें. छोटे-छोटे अस्पतालों में जाकर इलाज करायें.
कोरोना के नियंत्रण के लिए सबके साथ खासकर व्यवसायियों के साथ बैठक की जायेगी. उन्होंने बताया कि जिले 32 वार्ड में सभी घरों तक संपर्क बनाने के लिए हर वार्ड में टीम बनायी जायेगी. उन्होंने बताया कि मेडिकल घर-घर जायेगी. लोग इनको सहयोग करें. किसी भी मामले में प्रसाशन ढिलाई नहीं बरतेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि जिस तरह से रथयात्रा के दौरान जनता ने सहयोग दिया है, उसी तरह से कोरोना के विस्तार को रोकने के लिए हमें पूरा विश्वास है कि जनता सहयोग करेगी.
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
 
						
					 
						
					