-
कहा– पार्टी ठीक से नहीं चली तो छोड़ दूंगा साथ
-
संगठन से दूरी की बात स्वीकार
भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल मल्लिक ने पार्टी की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाते हुए संकेत दिया है कि यदि संगठन सही ढंग से नहीं चला, तो वे पार्टी छोड़ सकते हैं। उनके बयान को पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक के लिए अप्रत्यक्ष चेतावनी माना जा रहा है।
लंबे समय बाद चुप्पी तोड़ते हुए मल्लिक ने कहा कि मैं अभी भी बीजद में हूं, लेकिन किसी भी संगठनात्मक गतिविधि में भाग नहीं लेता। यदि आने वाले दिनों में पार्टी सही तरीके से नहीं चली, तो मैं दूर हो जाऊंगा।
विपक्ष की भूमिका निभाने में असफलता का आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजद अब राज्य में मुख्य विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल हो रही है और अपनी पुरानी विचारधारा से भटक चुकी है। मल्लिक के अनुसार, उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए कई सुझाव दिए थे, जिनमें से कुछ मान लिए गए, जैसे- पीएसी और अनुशासन समिति का गठन, लेकिन अन्य कई सुझावों की अनदेखी कर दी गई।
नहीं ली जा रही सलाह
वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि अब उनसे किसी भी विषय पर सलाह नहीं ली जाती। हालांकि उन्होंने नया दल बनाने की संभावना को खारिज किया, लेकिन जोर दिया कि पुरानी बीजद को सही ढंग से चलाना जरूरी है।
सामाजिक कार्य पर देंगे ध्यान
मल्लिक ने कहा कि बीजद अब सही से काम नहीं कर रही है, इसलिए मैं संगठनात्मक गतिविधियों में भाग नहीं लेता। मैं सामाजिक कार्य करूंगा। अभी यह समय किसी वैकल्पिक कदम का नहीं है। जनता का समर्थन अभी भी बीजद के साथ है। उन्होंने आगे कहा कि अगर पार्टी ठीक से चलेगी तो वे साथ बने रहेंगे, अन्यथा सामाजिक संगठनों के साथ काम करेंगे। इस पूरे विवाद पर बीजद नेतृत्व की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी।