-
साहित्यिक सम्मेलन का भी हुआ आयोजन
भुवनेश्वर। डीएवी पब्लिक स्कूल, पोखरीपुट में साक्षरता सप्ताह का समापन एवं साहित्यिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चारण एवं डीएवी गान के साथ हुई। साहित्य सम्मेलन, साहित्य और समाज पर इसके प्रभाव का उत्सव है। विद्यार्थियों द्वारा मधुर अंग्रेजी संगीत और शिक्षा के महत्व पर आधारित गीति नाट्य आकर्षण का केंद्र रहा। प्रधानाचार्य सह क्षेत्रीय अधिकारी विपिन कुमार साहू ने सभी अथितियों का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर पर्यवेषक डॉ स्मरणिका पटनायक की पुस्तक ‘रिलीफ फ्राम स्ट्रैस’ का विमोचन किया गया और साथ ही कक्षा बारहवीं के छात्र पूर्व छात्र जेसी स्वयंश्री मोहंती की पुस्तक ‘सांझ’ ,कक्षा दसवीं की छात्रा सिद्धि पटनायक, कक्षा बारहवीं की छात्रा दिव्यांसा दास और कक्षा ग्यारहवीं के छात्र प्रियांशु राउतराय की पुस्तक का विमोचन किया गयाl इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध ओड़िया लेखक दाश बेनहुर, प्रतिष्ठित थिएटर निर्देशक धीरा मल्लिक, प्रसिद्ध कवि डॉ गोप रंजन मिश्र एवं नवभारत, के संपादक हेमंत तिवारी उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा सम्मलेन में बहुभाषी शिक्षा पर आकर्षक सत्र और चर्चाएं हुईं। प्रतिभागियों को साहित्यिक दुनिया के विशेषज्ञों से बहुत कुछ सीखने और उनके साथ जुड़ने और साहित्य की वर्तमान स्थिति और इसके भविष्य की दिशा के बारे में जानने का अवसर मिला।