-
और दो लोगों की मौत, राज्य में मृत्यु संख्या29 हुई
-
गत 24 घंटों में राज्य में 6851 नमूनों की परीक्षण
-
कटक शहर से 59 कोरोना के नये मामले
-
53 लोग कटक स्थित आचार्य हरिहर कैंसर अस्पताल के मरीज व उनके एटेंडैंट शामिल
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के कारण दो और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण होने वाली मृत्यु संख्या बढ़कर 29 हो गई है. कोरोना के कारण जिन दोनों की मौत हुई है, वह दोनों गंजाम जिले के हैं. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दोनों मृतक पुरुष हैं. मृतको में एक 66 वर्षीय़ व्यक्ति है तथा वह हाइपर टेंशन के भी मरीज था. इसके अलावा एक 40 साल के व्यक्ति की भी मौत हो गई है. वह डाइबिटिज से भी पीड़ित थे. इसके साथ ही गंजाम जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है.
राज्य में गत 24 घंटों में 6851 नमूनों का परीक्षण किया गया है. अब तक राज्य में 281523 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.
कटक शहर से 59 कोरोना के नये मामले
भुवनेश्वर. कटक जिले से शुक्रवार को कोरोना के 81 नये मामले सामने आये हैं, इसमें से कटक शहर से 59 मामले हैं. कटक नगर निगम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. सीएमसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इसमें से 53 लोग कटक स्थित आचार्य हरिहर कैंसर अस्पताल के मरीज व उनके एटेंडैंट शामिल हैं.
इस अस्पताल का एक कोरोना योद्धा भी कोरोना पाजिटिन पाया गया है. इसके अलावा एससीबी मेडिकल कालेज के कोरोना योद्धा भी पाजिटिव पाया गया है. इसी तरह शहर के तेलेंगाबाजार इलाके में घर में संगरोध में रहने वाले एक व्यक्ति भी कोरोना पाजिटिव पाया गया है. इसके साथ शंकरपुर व निमचौड़ी इलाके के एक–एक स्थानीय संक्रमण का मामला सामने आये हैं.