-
300 से अधिक मुर्गियों की मौत
-
जांच के लिए सैंपल भेजे गए
जगतसिंहपुर। जगतसिंहपुर जिले में अचानक बड़ी संख्या में मुर्गियों की मौत से बर्ड फ्लू फैलने की आशंका बढ़ गई है। गुरुवार को सानपुरा पंचायत के निमापड़ा गांव में एक पोल्ट्री फार्म में 300 से अधिक मुर्गियां मृत पाई गईं।
फार्म मालिक ने तत्काल पशुपालन विभाग को इसकी जानकारी दी। जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (सीडीवीओ) के निर्देश पर टीम मौके पर पहुंची, मृत पक्षियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए और बाकी मृत मुर्गियों को गड्ढा खोदकर दफनाया गया। फिलहाल कारण की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय लोगों में बर्ड फ्लू का डर फैल गया है।
अधिकारियों की सख्ती और सतर्कता
जगतसिंहपुर के सीडीवीओ डॉ अजय साहू ने बताया कि सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और फार्म परिसर को पूरी तरह से डिसइन्फेक्ट करने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने आस-पास के पोल्ट्री फार्म मालिकों को सतर्क रहने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।
पोल्ट्री किसानों में चिंता
स्थानीय पोल्ट्री किसानों में भय का माहौल है कि अगर यह बर्ड फ्लू निकला तो बड़े पैमाने पर पोल्ट्री पक्षियों की मौत या फिर जबरन नष्ट करने की नौबत आ सकती है। जांच रिपोर्ट भोपाल से आने तक स्थिति स्पष्ट नहीं होगी।