-
लगातार बारिश से बिगड़ी हालत
-
सरकार ने दिया मरम्मत का आश्वासन
भुवनेश्वर। ओडिशा में लगातार हो रही बारिश के कारण कई शहरों की सड़कें गड्ढों और टूटे हिस्सों से जर्जर हो गई हैं। इसके अलावा कुछ नाला निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं और कई जगह नालियां ढकी नहीं होने से लोगों की सुरक्षा पर खतरा बना हुआ है।
गृह एवं शहरी विकास मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्र ने शुक्रवार को बताया कि दुर्गा पूजा से पहले सभी सड़कों की मरम्मत और नाला कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। इसके लिए सभी संबंधित विभागों के सहयोग से अभियान चलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने पहले ही निर्देश दिया है कि त्योहार से पहले सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएं। मंत्री महापात्र ने कहा कि पीडब्ल्यूडी, आरडी और हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट विभाग मिलकर इन कामों को सकारात्मक रूप से पूरा करेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
