- 
एम्स भुवनेश्वर के आईसीयू में भर्ती
भुवनेश्वर। ओडिशा के दिग्गज संगीतकार अभिजीत मजूमदार की हालत नाजुक बनी हुई है। गुरुवार को उन्हें अचानक गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें कोमा की स्थिति में पाकर तुरंत वेंटिलेटर पर रखा। फिलहाल वे आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी स्थिति बेहद चिंताजनक बताई जा रही है।
एम्स के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ श्रीकांत बेहरा ने बताया कि मजूमदार लंबे समय से हाइपरटेंशन, हाइपोथायरॉइडिज़्म और लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे उन्हें इमरजेंसी में भर्ती किया गया। दोपहर 12 बजे उन्हें आईसीयू शिफ्ट किया गया। वर्तमान में वे कोमा में हैं और निमोनिया से भी पीड़ित हैं। हालांकि उनका ब्लड प्रेशर और पल्स स्थिर है।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर रखे हुए है। इमरजेंसी ट्रीटमेंट जारी है, लेकिन हालत अब भी अस्थिर बनी हुई है।
अभिजीत मजूमदार की गंभीर स्थिति की खबर से ओडिया फिल्म और संगीत जगत में गहरा असर पड़ा है। सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक और कलाकार लगातार उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।
बता दें कि अभिजीत मजूमदार ने दशकों तक अपनी आत्मीय धुनों और रचनाओं से ओडिया संगीत को नई पहचान दी है। उनकी अनूठी शैली और सुरों की मिठास ने उन्हें राज्य का सबसे लोकप्रिय संगीत निर्देशक बना दिया।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
 
						
					