-
बाबा के सुप्रसिद्ध भजन गायक अनिल सेन ने अपने गायकी से सभी का मन मोहा
-
कटक, भुवनेश्वर, बालेश्वर, जाजपुर, पट्टामुंडाई, सोरो, अनुगूल, ढेंकानाल तालचेर से हजारों भक्तों ने लिया आशीर्वाद
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर एवं कटक के बीच स्थित बाबा रामदेव रुणिचेवाला का विशाल भव्य जागरण धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। सुबह 5 बजे पैदल यात्रा भुवनेश्वर एवं कटक दो जगह से भव्य बाबा की झांकी बनाकर निकली, जिसमें कटक यात्रा में पट्टामुंडेई से भी यात्री शामिल हुए। सभी यात्रियों के मंदिर पहुंचने पर बाबा जी बड़ी ज्योति की गई। मंदिर की तरफ से जाजपुर, बालेश्वर, भद्रक, सोरो, अनुगूल, ढेंकानाल, तालचेर एवं पट्टामुंडेई से आए सभी यात्रियों की रहने खाने की व्यवस्था वहीं मंदिर परिसर में की गई। उसके बाद देर शाम को बाबा का भव्य जागरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राजस्थान के नागौर से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक अनिल सेन एवं उनकी टीम ने एक के बाद एक भजन प्रस्तुत कर माहौल को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष गणेश प्रसाद कंदोई ने अपने स्वागत संबोधन मैं सभी समाज के बंधुओं के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने मंदिर परिसर में मनाए जा रहे हर साल के वार्षिक उत्सव में तन-मन-धन से सहयोग करने वाले विशिष्ट सहयोगियों के साथ कटक, भुवनेश्वर एवं पट्टामुंडेई से बाबा की पैदल यात्रा करने वाले सभी भक्तों के प्रति आभार प्रकट किया।
बाबा रामदेव मंदिर के ट्रस्टी प्रह्लाद खंडेलवाल, लालचंद मोहता, सचिव राजकुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुंदरलाल लोढ़ा, रितेश महिपाल एवं बाबा के भक्त एवं पूर्ण समर्पित कार्यकर्ता हरि प्रसाद पारिक, अजीत जैन, मनोज दुग्गड़, दाऊ लाल करनानी, घनश्याम पेड़िवाल, उमेद कोठारी, नवरतन बोथरा ने बाबा की ज्योत करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
बाबा के अनन्य भक्त ओडिशा सरकार में एडीजीपी अरुण बोथरा ने भी उपस्थित रहकर बाबा का आशीर्वाद लिया। वर्षा को देखते हुए भक्तों को कोई असुविधा ना हो, इसके लिए दो वाटर प्रुफ विशाल पंडाल बनाए गए थे। हर साल की तरह इस बार भी बाबा के सवा पांच मणि एवं सवा मणि के भोग लगाने के लिए भक्तों में खासा उत्साह देखा गया। बाबा के भव्य जागरण समारोह को सफल बनाने में मंदिर संचालन समिति के सदस्यों एवं सभी कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन निहारिका सिंघी ने किया। इस कार्यक्रम की जानकारी नवरतन बोथरा ने दी।