भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को नई दिल्ली में मीडिया-पार्टिसिपेशन्स के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा फ्रेंच पब्लिशर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विन्सेंट मोंटान्ये से भेंट की। प्रधान ने सोशल मीडिया पर स्वयं इसकी जानकारी दी।
प्रधान ने बताया कि इस दौरान नई पीढ़ी के लिए नवाचारपूर्ण डिजिटल शिक्षण संसाधन विकसित करने और शिक्षा को आनंददायक व सुलभ बनाने के तरीकों पर सकारात्मक चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि कहानियां, कॉमिक्स, इंटरैक्टिव व चित्रात्मक सामग्री तथा गतिविधि-आधारित कार्यपुस्तिकाएं विद्यार्थियों से जुड़ाव बढ़ाने का प्रभावी माध्यम हैं। साथ ही, ये विद्यार्थियों में विश्लेषणात्मक और आलोचनात्मक सोच जैसी महत्वपूर्ण क्षमताओं के विकास में भी सहायक सिद्ध होती हैं।