-
नवनियुक्त , नीति नियमों के पालन पर दिया जोर
भुवनेश्वर। श्रीमंदिर प्रबंधन समिति के नवनियुक्त सदस्यों ने सोमवार को लोकसेवा भवन में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से भेंट कर समिति का पुनर्गठन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
सदस्यों ने मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान मंदिर की नीतिनियम व्यवस्था, पर्व-त्योहारों के अनुशासित आयोजन और पुरी शहर के त्वरित विकास पर विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि महाप्रभु की सेवा और मंदिर विकास कार्यों में सरकार का पूरा सहयोग जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि पुरी को देश का सर्वोत्तम धार्मिक एवं पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
मुख्यमंत्री से मिलने वालों में समिति के सदस्य कृष्णचंद्र सामंतराय (सुआर महासभा), रघुवीर दास (मठाधीश), रामनारायण गोच्छिकार (प्रतिहारी नियोग), मधुसूदन सिंहारी (पुष्पालक नियोग) तथा जगन्नाथ पूजापंडा प्रमुख रूप से शामिल थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
