-
मिड-डे मील कर्मियों के कल्याण पर चर्चा
भुवनेश्वर। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी सुरेन्द्रन ने सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की। प्रधान ने स्वयं सोशल मीडिया जरिये इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान सुरेन्द्रन ने मिड-डे मील कर्मियों के कल्याण से जुड़ी महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। विशेषकर उन्हें सामाजिक सुरक्षा लाभ उपलब्ध कराने पर जोर दिया। दोनों नेताओं ने पीएम पोषण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा की, जिसका उद्देश्य देशभर के स्कूली बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना है।
प्रधान ने इस संवाद को रचनात्मक बताया और सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई कि मिड-डे मील कर्मियों के कल्याण और भलाई को मजबूत किया जाएगा, जो इस योजना की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
