-
स्वशासन दिवस समारोह में मुख्यमंत्री मोहन माझी ने किया ऐलान
-
शहरी प्रशासन के दायरे में आएंगे और अधिक कस्बे
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने रविवार को राज्यभर में सात नई नगरपालिकाओं और 16 नई नोटिफाइड एरिया काउंसिल (एनएसी) के गठन की घोषणा की। इस फैसले से राज्य में शहरी प्रशासन का विस्तार होगा और अधिक कस्बे व्यवस्थित नगर निकाय शासन के दायरे में आएंगे। यह घोषणा भुवनेश्वर के रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित स्वशासन दिवस समारोह के दौरान की गई।
सरकार की घोषणा के अनुसार, नई नगरपालिकाएं करंजिया (मयूरभंज), बौध (बौध जिला), भंजनगर, आस्का, छत्रपुर, कविसूर्यनगर और पोलसारा (गंजाम जिला) होंगी। इनमें से ज्यादातर स्थान पहले एनएसी थे, जिन्हें अब नगरपालिका का दर्जा दिया गया है।
वहीं नई घोषित एनएसी में लोईसिंघा (बलांगीर), सोहेला (बरगड़), नरसिंहपुर, सालेपुर और बाड़म्बा (कटक), जगन्नाथप्रसाद और पात्रपुर (गंजाम), गोन्दिया (ढेंकानाल), चंडीखोल (जाजपुर), नार्ला और जयपाटना (कलाहांडी), टांगी (खुर्दा), बोरिगुमा (कोरापुट) और काप्तिपाड़ा, रसगोविंदपुर व जशिपुर (मयूरभंज) शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने कहा कि इन कस्बों का दायरा और विकास योजनाबद्ध ढंग से विस्तारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस निर्णय के बाद राज्य में एनएसी की कुल संख्या बढ़कर 28 हो गई है। उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य कुशल शहरी प्रशासन को बढ़ावा देना और स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़क बुनियादी ढांचे और अपशिष्ट प्रबंधन जैसी बुनियादी सेवाओं तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करना है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
