Home / Odisha / कटक में शुरू हुई ऐतिहासिक बालियात्रा-2025 की तैयारी

कटक में शुरू हुई ऐतिहासिक बालियात्रा-2025 की तैयारी

  •    जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

  •     सुविधाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर विशेष जोर

कटक। ऐतिहासिक बालियात्रा-2025 की तैयारी शुरू हो गई है। जिला कलेक्टर दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे की अध्यक्षता में प्रारंभिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला प्रशासन और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में इस वर्ष के आयोजन को और अधिक भव्य, जीवंत और जनसुलभ बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई।

कलेक्टर शिंदे ने सभी विभागों से उत्कृष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने बुनियादी ढांचे के विकास, स्वच्छता, धूल नियंत्रण, परिवहन सुविधाओं और पार्किंग व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रत्येक विभाग के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा गया, ताकि तैयारियों में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बेहतर बनाने चर्चा

बैठक में वैष्णव पाणि और अक्षय मोहंती मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बेहतर बनाने, कटक-इन-कटक पहल की पहुंच बढ़ाने और आधिकारिक स्मारिका को और अधिक आकर्षक एवं व्यापक रूप से सुलभ बनाने की योजनाओं पर भी चर्चा की गई। सभी व्यवस्थाओं के लिए सुरक्षा प्रमाणन पर भी ज़ोर दिया गया।

आगंतुकों के लिए बनेगा एक यादगार अनुभव

कलेक्टर ने कहा कि छोटे व्यापारियों से लेकर सरकारी एजेंसियों तक, सभी हितधारकों को समन्वय के साथ काम करना होगा, ताकि बालियात्रा-2025 आगंतुकों के लिए एक यादगार अनुभव बन सके।

बैठक में सीएमसी आयुक्त किरणदीप कौर सहोता, एडीएम शिव टोप्पो, डॉ. दिव्यलोचन महंत और डॉ. इप्सिता प्रियदर्शिनी मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार नायक, उप-कलेक्टर प्रह्लाद नारायण शर्मा (आठगढ़) और प्रणव कुमार बेहरा (बांकी), सीडीए सचिव श्वेता कुमार दाश, डीआईपीआरओ भवानी शंकर भुइयां, जिला संस्कृति अधिकारी नलिनीकांत साहू और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

भारत में पहली बार रोज एप्पल की वैरायटी जारी

    ओडिशा में बागवानी क्षेत्र में ऐतिहासिक क्रांति     15 नई फसलों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *