-
आईएमडी ने जारी किया ताजा पूर्वानुमान
-
पूरे राज्य में व्यापक बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई
-
पीली चेतावनी, कई जिले अलर्ट पर
भुवनेश्वर। ओडिशा में जारी बारिश का दौर अगले चार दिन तक थमने वाला नहीं है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूरे राज्य में व्यापक बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है।
भुवनेश्वर स्थित आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि आज रविवार से बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी। इस दौरान कई जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके लिए राज्य के सभी 30 जिलों में 3 सितम्बर तक येलो वार्निंग जारी की गई है।
मयूरभंज, केंदुझर, रायगड़ा, कोरापुट और मालकानगिरि जिलों में बहुत भारी वर्षा की आशंका जताते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं 1 सितम्बर को सुंदरगढ़, केंदुझर और मयूरभंज में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
कम दबाव के क्षेत्र से बढ़ी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण से कम दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ है, जो ओडिशा में मानसूनी धाराओं को सक्रिय कर रहा है।
अगले दिनों का पूर्वानुमान
आईएमडी के अनुसार, आज से 2 सितम्बर तक कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी और अगले 48 घंटे सबसे ज्यादा असरदार साबित होंगे। 3 सितम्बर तक पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी रहेगा, जबकि 4 सितम्बर से मौसम में धीरे-धीरे सुधार होने की संभावना है।
फसलों व सफर पर असर
आईएमडी ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश के साथ कई जिलों में गरज-चमक भी हो सकती है, जिससे सड़क यातायात बाधित होने के साथ कमजोर ढांचों और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है।