-
पुलिस ने पुरी श्रीमंदिर में 500 रुपये के दर्शन शुल्क का दावा किया खारिज
-
फर्जी वेबसाइट से श्रद्धालु हुए गुमराह
पुरी। श्री जगन्नाथ मंदिर को लेकर एक नई फर्जीवाड़े की खबर सामने आई है। ‘इंडिया थ्रिल्स’ नामक पोर्टल ने यह भ्रामक जानकारी दी कि मंदिर में भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 50, 100 और यहां तक कि 500 रुपये तक का शुल्क देना पड़ता है। वेबसाइट ने एक कथित रेट चार्ट भी जारी किया, जिससे यह आभास हुआ कि बिना पैसे चुकाए मंदिर में प्रवेश या दर्शन संभव नहीं है।
मंदिर प्रशासन ने किया खंडन
मंदिर प्रशासन ने इन दावों को पूरी तरह निराधार बताया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन पूरी तरह निःशुल्क है और किसी प्रकार की एंट्री फीस नहीं ली जाती। इस भ्रामक जानकारी से श्रद्धालु हैरान और आक्रोशित हैं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ऐसे फर्जी और भ्रम फैलाने वाले वेबसाइटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी उजागर हुई थी ठगी
शनिवार को पुरी पुलिस ने एक और फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़ किया था, जो ऑनलाइन पूजा और दान के नाम पर श्रद्धालुओं से पैसे ऐंठ रही थी। यह साइट अभिषेक पूजा, तुलसी दान पूजा, सामान्य दर्शन और विशेष पूजा जैसे अनुष्ठानों के नाम पर अलग-अलग दरें बताकर ठगी कर रही थी और यहां तक कि ‘सुखिला भोग’ चढ़ाने का दावा भी कर रही थी।
श्रद्धालुओं से अपील
अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें और किसी भी संदिग्ध वेबसाइट पर पैसा न दें। श्रद्धा और आस्था से जुड़े ऐसे मामलों में धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।