-
कांग्रेस ने बनाई भव्य कार्यक्रम की योजना
-
वोट चोरी, गरीबी और महिलाओं की सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर केंद्रित कार्यक्रमों में भाग लेंगे
भुवनेश्वर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी नवंबर और दिसंबर में ओडिशा दौरे पर आएंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास ने बताया कि यह दौरा राज्य कांग्रेस की ओर से तैयार किए गए बड़े कार्यक्रम का हिस्सा होगा।
दास ने कहा कि राहुल गांधी इस दौरान वोट चोरी, गरीबी और महिलाओं की सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर केंद्रित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनके कार्यक्रम में रोड शो, विशाल सभाएं और जिला स्तरीय आयोजनों में सहभागिता शामिल होगी।
राज्य कांग्रेस के लिए यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। गौरतलब है कि कांग्रेस को सत्ता से बेदखल हुए 20 साल से अधिक हो चुके हैं। आखिरी बार 1995 में कांग्रेस ने ओडिशा में सरकार बनाई थी।
पार्टी को उम्मीद है कि राहुल गांधी की इस यात्रा से संगठन को नया उत्साह मिलेगा और जनता से सीधा जुड़ाव स्थापित कर खोई हुई जमीन वापस पाई जा सकेगी।