-
ग्रामीणों ने बैग से बंदूक मिलने पर घेरा, घंटों बाद पहुंची पुलिस
केंद्रापड़ा। जिले के राजनगर ब्लॉक स्थित गुप्ती घाट पर शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गयी, जब ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि युवक के बैग से बंदूक बरामद हुई। करीब दो घंटे तक ग्रामीणों ने उसे रोके रखा और बाद में पुलिस को सौंपा।
गवाहों के मुताबिक, युवक पहले एक शराब दुकान के पास संदिग्ध स्थिति में घूमता दिखा। जब ग्रामीणों ने पूछताछ की तो वह नशे की हालत में पाया गया और टूटी-फूटी बांग्ला भाषा में बात करता रहा। संदेह होने पर जब उसका बैग देखा गया तो उसमें बंदूक मिली।
पहचान पत्र नहीं मिला तो चिंता बढ़ी
युवक के पास कोई वैध पहचान पत्र नहीं था। ग्रामीणों को आशंका हुई कि बैग में कहीं विस्फोटक भी न हो। इस डर से उन्होंने बैग की पूरी तरह तलाशी लेने से परहेज़ किया और युवक को घेरे रखा।
पुलिस देर से पहुंची, ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस को फोन किया, लेकिन काफी देर तक कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे लोगों में बेचैनी और आक्रोश फैल गया।
पुलिस ने की पुष्टि
केंद्रापड़ा थाने के आईआईसी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद विशेष टीम को गुप्ती घाट भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हमें हथियार के साथ युवक पकड़े जाने की सूचना मिली है। टीम मौके पर जाकर तथ्यों की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अब तक साफ नहीं हुई पहचान
युवक का नाम और ठिकाना अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया था। उसके बांग्ला बोलने के तरीके को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि वह बांग्लादेश से आया हो सकता है।
पर्यटकों और स्थानीयों में दहशत
गुप्ती घाट, जो भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान के रास्ते में पड़ता है, पर्यटकों और स्थानीय लोगों की आवाजाही का व्यस्त स्थान है। यहां हथियार मिलने की घटना से लोग दहशत में हैं और उन्हें किसी बड़े नेटवर्क के सक्रिय होने का डर सताने लगा है।