भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। भर्ती बोर्ड के अनुसार लिखित परीक्षा आगामी 4 और 5 अक्टूबर, 2025 को राज्य के विभिन्न ज़िलों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा ओएमआर आधारित होगी। पुलिस भर्ती बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये यह जानकारी दी है।
अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपना एडमिट कार्ड 20 सितंबर, 2025 से ओडिशा पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र और समय संबंधी पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। उम्मीदवार अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर इसे प्राप्त कर सकेंगे।
पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा कि उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से ओडिशा पुलिस की वेबसाइट देखते रहना चाहिए।
गौरतलब है कि यह भर्ती परीक्षा इससे पहले दो बार स्थगित हो चुकी थी। भर्ती बोर्ड ने 31 जुलाई को जारी अधिसूचना में SI भर्ती परीक्षा में उम्र सीमा में तीन साल की छूट देने की घोषणा की थी।
निर्धारित नियमों के अनुसार आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 1 जनवरी, 2024 को 28 वर्ष रखी गई है, जबकि एसईबीसी, एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों के लिए यह सीमा बढ़ाकर 33 वर्ष कर दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त से 15 अगस्त तक चली थी।