भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने एयर कोमोडोर एमके चन्द्रशेखर, वीएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वे केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर के पिता थे। अपने शोक संदेश में प्रधान ने कहा कि एयर कोमोडोर चन्द्रशेखर साहस, समर्पण और उत्कृष्टता के प्रतीक थे और उन्होंने भारतीय वायुसेना में विशिष्ट सेवाएं दीं। उनकी सेवाओं और योगदान को सदैव याद किया जाएगा।
प्रधान ने इस दुखद घड़ी में राजीव चन्द्रशेखर और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।