-
आईएमडी ने कई जिलों के लिए जारी किया येलो वार्निंग
भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा में अगले चार दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य के कई जिलों को 2 सितंबर तक येलो अलर्ट पर रखा गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भुवनेश्वर कार्यालय द्वारा यह जानकारी दी गई है। इसके अनुसार, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण मानसूनी धाराएं सक्रिय हो गई हैं। इसके चलते राज्यभर में तेज बारिश के साथ 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
तटीय, उत्तरी, पश्चिमी और आंतरिक ओडिशा के कम से कम 20 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। खासकर केंदुझर, मयूरभंज, रायगड़ा और कोरापुट जिलों में अधिक तीव्र वर्षा हो सकती है।
आईएमडी बुलेटिन के अनुसार, 1 सितंबर को राज्य के अधिकांश हिस्सों में व्यापक बारिश होगी, जबकि सुंदरगढ़, केंदुझर और मयूरभंज जिलों में अति भारी वर्षा का खतरा है। 2 सितंबर को पूरे ओडिशा में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी रहेगा।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बारिश का दौर सितंबर के पहले सप्ताह तक जारी रह सकता है, जिसके बाद परिस्थितियों में धीरे-धीरे सुधार होगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
