-
बीएमसी के नेतृत्व में दूसरी सप्ताह से चलेगा अभियान
-
स्वच्छ साथी और बीएमसी अधिकारी होंगे शामिल
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) सीमा क्षेत्र में सितंबर के दूसरे सप्ताह से आवारा कुत्तों की जनगणना की जाएगी। बीएमसी आयुक्त चंचल राणा ने बताया कि इस जनगणना का उद्देश्य शहर में आवारा कुत्तों की सही संख्या का पता लगाना है।
इस जनगणना में स्वच्छ साथी, सफाईकर्मी और बीएमसी के अधिकारी शामिल होंगे। सभी कर्मियों को गणना शुरू होने से पहले आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा। पूरा अभियान 10 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
वार्ड स्तर पर एक चरण में होगी गणना
पशु चिकित्सकों की सलाह पर यह जनगणना वार्ड-वार एक ही चरण में होगी। प्रत्येक वार्ड में 3 से 4 अधिकारियों की टीम को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
अनुमान और वास्तविक आंकड़ों में अंतर की संभावना
अब तक भुवनेश्वर में आवारा कुत्तों की संख्या का अनुमान मानव आबादी के अनुपात में लगाया जाता रहा है, जो 40,000 से 45,000 के बीच माना जाता है। हालांकि बीएमसी का मानना है कि वास्तविक आंकड़े इससे अलग हो सकते हैं।
पशु जन्म नियंत्रण व टीकाकरण में मददगार होगी जनगणना
आयुक्त राणा ने कहा कि इस जनगणना से प्रत्येक क्षेत्र में कुत्तों की सटीक जानकारी मिलेगी। इससे पशु जन्म नियंत्रण, टीकाकरण और सार्वजनिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू किया जा सकेगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
