-
सर्वसम्मति से संतोषी चौधरी अध्यक्ष मनोनीत
-
प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने दी बधाई

शैलेश कुमार वर्मा, कटक
बाहुड़ा यात्रा के पावन अवसर पर स्वर्ण महासंघ फाउंडेशन ओडिशा प्रांत की कटक शाखा का गठन किया गया. सर्वप्रथम कटक गोशाला स्थित श्री महादेव मंदिर में पूजन-अर्चन कर गोशाला में गोमाता को चारा प्रदान किया गया और लोगों के बीच ओआरएस का घोल वितरित किया गया. तत्पश्चात गोशाला परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया.

इस अवसर पर सभी सदस्य उपस्थित थे. बुधवार को सर्वसम्मति से संतोषी चौधरी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया. उपाध्यक्ष निर्मला उदयपुरिया, सचिव गायत्री शर्मा, सचिव बबीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद पर सुनीता सिंह को मनोनीत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वास अग्रवाल, सचिव पुरुषोत्तम चौमाल, मीडिया प्रभारी सुशील शर्मा सहित प्रांतीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने नवगठित पदाधिकारियों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
