-
दोपहर में हादसे के बाद यात्रियों में मची अफरातफरी
-
कोई हताहत नहीं
कटक। कटक रेलवे स्टेशन पर आज दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर निर्माणाधीन छत का हिस्सा गिर जाने से यात्रियों और कामगारों में अफरातफरी मच गई। गिरा हुआ मलबा और शेड का हिस्सा पटरी पर आ जाने से कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई।
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना दोपहर लगभग 3:45 बजे हुई। सौभाग्य से अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत और बहाली का काम तुरंत शुरू कर दिया गया है और प्रभावित लाइनों को जल्द ही साफ कर दिया जाएगा।
पूर्व तट रेलवे ने पुष्टि करते हुए कहा कि कटक रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के दौरान यह हादसा हुआ। सुरक्षा के पूरे इंतजाम थे, लेकिन अचानक पुरानी दीवार गिर गई, जिससे प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर ट्रेन परिचालन अस्थायी रूप से बाधित हुआ।
यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की समय-सारणी की ताजा जानकारी अवश्य लें, क्योंकि सेवाएं पूरी तरह बहाल होने तक आंशिक विलंब की संभावना बनी रहेगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
