
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, कटक सृजन शाखा ने डॉक्टर्स-डे पर शाखा की बहनों द्वारा डॉ अतुल आनंद बाजोरिया गोल्ड मेडलिस्ट (बीडीएस), डॉ निशा अग्रवाल (बीडीएस) को मानपत्र एवं पर्यावरण के तहत तुलसी का पौधा और दुपट्टा देकर सम्मानित किया. शाखा की अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि सृजन शाखा की तरफ से डॉक्टर के समर्पण और सेवाभाव को मैं कोटि-कोटि नमन करती हूं. आज के दिन को पूरे विश्व में डॉक्टर की सेवाओं के लिए मनाया जाता है, जो रोगी को चिकित्सा कर ठीक कर जिंदगी देते हैं. अभी कोरोना संक्रमण का समय चल रहा है.
इस दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना डॉक्टर रोगी की सेवा में लगे हुए हैं. मैं उन सभी डॉक्टरों को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं. साथ ही डॉक्टर्स दिवस के इस अवसर पर डॉक्टर का सम्मान करते हुए मानपत्र सादर समर्पित करते हैं. डॉक्टर के अथक परिश्रम और उत्कृष्ट सेवा से समाज लाभान्वित होता रहा है. अध्यक्ष ने कहा कि ईश्वर सबके जीवन में रक्षा खुद से नहीं कर पाते, इसीलिए धरती पर अपने रूप में डॉक्टर को भेजते हैं. साथ कहा कि हमारी शाखा की बहने निरंतर ऐसे ही सेवा कार्य में लगी रहेंगी. इसी बीच चार्टर्ड अकाउंटेंट पायल अग्रवाल को भी दुपट्टा और तुलसी के पौधे देकर सम्मानित किया गया.
उन्होंने शाखा के इस सम्मान से खुश होकर शाखा की सेवा और भाव को देखकर कहा कि सृजन शाखा इसी तरह अच्छे-अच्छे कार्य करती रहे. शाखा का सेवा भाव देखकर बड़ी प्रसन्नता होती है. डॉक्टर ने कहा कि समाज में आप लोग इतने अच्छे-अच्छे कार्य करते हैं जिसे देखकर हमें बड़ी प्रसन्नता और खुशी होती है. आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल, सचिव सरोज अग्रवाल, सुनीता मोदी, सोनू मोदी, अंजू टेकरीवाल, रिया गोयल, रितु बजाज सहित सभी सदस्यों ने मिलकर अपना योगदान दिया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
