-
स्वास्थ्य लाभ की दी शुभकामनाएं
-
निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज, अब हालत स्थिर
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक को फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। पटनायक इन दिनों भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। बीजद नेता प्रतिपक्ष कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अस्पताल में नवीन पटनायक से बातचीत की। उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं।
पीएम मोदी ने पटनायक को कुछ समय आराम करने की सलाह भी दी और जल्द ही दिल्ली आने का निमंत्रण दिया।
गौरतलब है कि पटनायक को रविवार शाम डिहाइड्रेशन की समस्या के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार उनकी तबीयत में सुधार हुआ है और वे अब स्थिर हैं।
उधर, पटनायक ने पार्टी समर्थकों से अपील की है कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वे उनसे नवीन निवास आकर मुलाकात करें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
