-
योजना के तहत पात्र लाभुकों को चरणबद्ध तरीके से दिए जाएंगे घर
भुवनेश्वर। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब और कमजोर वर्गों को पक्का घर उपलब्ध कराने की दिशा में ओडिशा सरकार नवंबर 2025 से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत घरों का वितरण शुरू करेगी। ग्रामीण विकास मंत्री रवि नारायण नायक ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पात्र लाभुकों को चरणबद्ध तरीके से घर दिए जाएंगे, जिसमें अलग रह रहे लोग और दिव्यांगजन भी शामिल होंगे।
सितंबर में विशेष वितरण
मंत्री ने स्पष्ट किया कि हालांकि आधिकारिक रूप से वितरण प्रक्रिया नवंबर से शुरू होगी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन समारोह के अवसर पर सितंबर में अंत्योदय योजना के तहत भी पक्के घर दिए जाएंगे। ये लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना की बड़ी पहल का हिस्सा होंगे।
50,000 लोगों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इसी साल 30 मार्च को कलाहांडी जिले से ओडिशा अंत्योदय गृह योजना 2025 की शुरुआत की थी। इस योजना का लक्ष्य 50,000 लोगों को आवास उपलब्ध कराना है। इसमें दिव्यांगजन, विधवाएं, गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग, शहीदों के परिजन और पद्मश्री सम्मानित व्यक्तियों के परिवार शामिल हैं।
19 लाख से अधिक ने कराया पंजीकरण
सरकार ने पात्र लाभुकों की पहचान के लिए 31 मार्च तक आवास सर्वेक्षण अभियान चलाया था। अब तक करीब 19 लाख लोगों ने इसमें अपना नाम दर्ज कराया है और आने वाले दिनों में और पंजीकरण की संभावना है।
हर गरीब परिवार के सिर पर छत सरकार की प्राथमिकता
मंत्री नायक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई-जी) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य है कि हर गरीब परिवार के सिर पर छत हो। हमने अलग रह रहे लोगों और दिव्यांगजन को भी घर देने की विशेष व्यवस्था की है। यह कदम राज्य सरकार की उस बड़ी प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसके तहत सभी पात्र ग्रामीण परिवारों को सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराते हुए उनकी जीवन-स्तर में सुधार लाने का लक्ष्य रखा गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
