-
डॉक्टरों की सख्त निगरानी में हो रहा इलाज
भुवनेश्वर। विपक्ष के नेता और बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक अस्वस्थ हो गए हैं। उन्हें उपचार और निगरानी के लिए भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, पटनायक को अचानक घबराहट और बेचैनी महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच की है और लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। बताया गया है कि डिहाइड्रेशन के कारण उनको अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। उनका एक वीडियो वायरल हुआ है। वे भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों से बातचीत कर रहे हैं। वीडियो में पटनायक डॉक्टर से बात करते हुए कह रहे हैं कि मैं ठीक हूं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटनायक को रविवार शाम को डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर हो गई है और उन्हें फिलहाल निगरानी में रखा गया है।
इधर, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने पटनायक का इलाज कर रही मेडिकल टीम से हाल जाना।
पहले भी करवा चुके हैं सर्जरी
यह उल्लेखनीय है कि नवीन पटनायक ने कुछ समय पहले मुंबई में सर्जरी करवाई थी और विशेषज्ञों की देखरेख में कई दिन बिताए थे। मौजूदा अस्वस्थता ने एक बार फिर उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को चिंतित कर दिया है।
समर्थकों और नेताओं में चिंता, प्रार्थनाएं शुरू
पटनायक के अस्पताल में भर्ती होने की खबर फैलते ही समर्थक और कार्यकर्ता अस्पताल परिसर के बाहर जुट गए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं, राज्यभर से शुभकामनाओं और दुआओं का सिलसिला जारी है।
अस्पताल में सुरक्षा कड़ी
संभावित नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के आगमन को देखते हुए अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
