-
18 वर्षीय स्टेज परफॉर्मर का शव किराए के घर में फंदे से लटका मिला
बारिपदा। सोशल मीडिया सनसनी और स्टेज परफॉर्मर सोनाली बारिक (18) की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। रविवार को उनका शव बारिपदा नगर के कॉलोनी साही (वार्ड नं 23) स्थित किराए के मकान से फंदे पर लटका मिला। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या हत्या।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस वैज्ञानिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि, सोनाली की असमय मौत को लेकर अभी भी रहस्य बरकरार था।
‘स्टेज क्वीन’ के नाम से मशहूर थी सोनाली
सोनाली मूल रूप से खुंटा थाना क्षेत्र के अस्ताझरण गांव की रहने वाली थीं। हाल ही में वह अपने गांव से लौटकर किराए के घर में रह रही थीं। इलाके में उन्हें ‘स्टेज क्वीन’ के नाम से जाना जाता था। वह मेलोडी कार्यक्रमों में गाकर अपनी रोजी-रोटी चलाती थीं। उनकी अचानक मौत से पूरा क्षेत्र सदमे में है।
बहन ने जताई हत्या की आशंका
मृतका की बहन ने इस घटना पर गहरी शंका जताई है। उनका कहना है कि सोनाली की हत्या की गई हो सकती है और इसमें किसी करीबी का हाथ हो सकता है।
रिश्तेदार ने जताया करीबी दोस्त पर शक
सोनाली की बड़ी बहन श्रीदेवी ने दावा किया कि सोनाली का शव बिस्तर के पास फंदे से लटका था, लेकिन पैर जमीन से छू रहे थे। कमरे की खिड़कियां खुली हुई थीं। मुझे शक है कि उसकी हत्या की गई है। वह अक्सर एक लड़के के साथ वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डालती थी और उसकी तस्वीर को डीपी पर भी लगाया था। मुझे उसी पर शक है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने कहा है कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि सोनाली ने आत्महत्या की या उनकी हत्या की गई। इस बीच, उनके प्रशंसक और स्थानीय लोग इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध हैं।