Home / Odisha / मालकानगिरि में मूसलधार बारिश से जनजीवन ठप

मालकानगिरि में मूसलधार बारिश से जनजीवन ठप

  • राष्ट्रीय राजमार्ग-326 और कई पुल डूबे

  • स्कूल दो दिन के लिए बंद

  • हाईवे और पुलों पर पांच से छह फीट पानी

मालकानगिरि। लगातार भारी बारिश ने जिले में हाल बेहाल कर दिया है। रविवार से जारी मूसलधार वर्षा के बाद प्रमुख सड़कें और पुल जलमग्न हो गए हैं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप पड़ गया है और पड़ोसी राज्यों से संपर्क कट गया है।

जानकारी के अनुसार, पोतेरू और कंकराकोंडा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-326 चार से पांच फीट पानी में डूब गया है, जबकि कालीमेला–पोड़िया मार्ग का कन्याश्रम पुल छह फीट पानी में समा गया। इस कारण सैकड़ों वाहन दोनों ओर फंसे रहे और आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ व तेलंगाना से संपर्क टूट गया।

घरों में घुसा पानी

मालकानगिरि शहर के कई इलाकों में बीती रात घरों तक पानी घुस गया, जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

स्कूल और आंगनवाड़ी बंद

स्थिति को देखते हुए मालकानगिरि कलेक्टर ने सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र मंगलवार तक बंद रखने का आदेश दिया है। भारतीय मौसम विभाग ने जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और आज भी भारी बारिश की आशंका जताई है।

Share this news

About desk

Check Also

PRABHATI (1)

सुभद्रा योजना की पहली वर्षगांठ पर ‘थैंक यू मोदी’

    पूरे राज्य में अभियान के तहत पहली वर्षगांठ मनाने जा रही है सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *