-
मोहाना ब्लॉक के 14 पंचायत भूस्खलन संभावित क्षेत्र घोषित
-
आपदा से निपटने की तैयारी
गजपति। अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए गजपति जिले के मोहाना ब्लॉक प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रशासन ने 14 पंचायतों को भूस्खलन संभावित क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया है। एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई है।
संभावित आपदा से निपटने के लिए स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूल भवनों को शेल्टर होम के रूप में तैयार कर दिया गया है। जरूरत पड़ने पर इन जगहों पर तुरंत लोगों को सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।
प्रशासन की कार्ययोजना
मोहाना ब्लॉक विकास अधिकारी ने बताया कि अगले 24 से 48 घंटों में भारी वर्षा की संभावना को लेकर माइक्रोफोन से घोषणाएं की जा रही हैं। जिन गांवों में भूस्खलन की आशंका है, वहां लोगों को स्थायी मकान न होने पर सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में शरण लेने की सलाह दी गई है।
लोगों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि लोगों की सुरक्षा के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं। लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है और स्थिति बिगड़ने पर तुरंत लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
