-
निम्न दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में होगा तब्दील
-
मालकानगिरि, कोरापुट और नवरंगपुर में रेड वार्निंग, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना एक निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़कर एक डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम तथा उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटों से लगे समुद्रों पर बना यह तंत्र रविवार दोपहर तक बना रहा और और भी स्पष्ट हो गया। अगले 24 घंटों में इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़कर एक डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है।
क्षेत्रीय मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि यह 19 अगस्त की सुबह दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों को पार कर जाएगा।
मौसम विभाग ने आज के लिए दक्षिण ओडिशा के तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, जिसमें कोरापुट, मालकानगिरि और नवरंगपुर शामिल हैं। इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी। इसके अलावा, इन क्षेत्रों में छिटपुट स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त, कलाहांडी, रायगड़ा और गजपति जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। गंजाम, कंधमाल, बौध, सोनपुर, बलांगीर और नुआपड़ा जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है।
तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका
आईएमडी की चेतावनी के अनुसार, इन जिलों में आंधी-तूफान, बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का खतरा भी है। बारिश की तीव्रता से निचले इलाकों में बाढ़, शहरी क्षेत्रों में जलभराव और आंतरिक व पहाड़ी इलाकों में सड़क संपर्क बाधित होने की आशंका है।
गजपति, रायगड़ा और कलाहांडी में ऑरेंज अलर्ट
रेड वार्निंग वाले जिलों के अलावा गजपति, रायगड़ा और कलाहांडी में ऑरेंज वार्निंग जारी की गई है। इन क्षेत्रों में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है और अचानक बाढ़ का खतरा मंडरा सकता है।
बाकी जिलों में येलो वार्निंग
ओडिशा के अन्य कई जिलों में येलो वार्निंग दी गई है। इन क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आगाह किया है कि इन इलाकों में भी आंधी और बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा।
20 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर
आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट के बीच बने कम दबाव क्षेत्र के डिप्रेशन में बदलने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्यभर में 20 अगस्त तक लगातार बारिश होती रहेगी।
परालाखेमुंडी में सबसे अधिक बारिश
वर्षा के आंकड़ों के अनुसार, परालाखेमुंडी में सबसे अधिक 20 मिमी बारिश हुई, उसके बाद जगतसिंहपुर में 14.2 मिमी और भुवनेश्वरीपाटना में 13.8 मिमी बारिश हुई। अन्य उल्लेखनीय वर्षा वाले क्षेत्रों में तालचेर में 13.4 मिमी, दारिंगबाड़ी में 12 मिमी, नयागढ़ में 10 मिमी, चांदबाली में 9.5 मिमी और बलांगीर में 7.5 मिमी बारिश हुई।