-
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, किसी के हताहत की खबर नहीं
-
लैब और रसायन जलकर खाक
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले में एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमसीएच) के रोग निदान केंद्र में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि रात लगभग 2 बजे एक एसी यूनिट में शॉर्ट सर्किट होने से यह आग फैली। आग की लपटें तेजी से बायोकेमिस्ट्री विभाग की मुख्य प्रयोगशाला तक पहुंच गईं, जिससे भारी नुकसान हुआ।
बताया जाता है कि आग ने बायोकेमिकल सेक्शन और मुख्य प्रयोगशाला को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। विभाग में रखे विभिन्न रसायन, ज्वलनशील पदार्थ और जांच उपकरण जलकर खाक हो गए। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मरीजों की जांच प्रभावित
लैब के नष्ट होने से खून की जांच सहित कई टेस्ट बाधित हो गए हैं। मरीजों की देखभाल प्रभावित होने के आरोप सामने आ रहे हैं। घटना के बाद अस्पताल की फायर सेफ्टी व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं कि क्या आग बुझाने की प्रणाली काम कर रही थी या नहीं।
लगातार हादसों से चिंता
हाल के दिनों में एमकेसीजी अस्पताल में गाइनकोलॉजी वार्ड और सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में भी शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं हुई थीं। बार-बार होने वाले ऐसे हादसे मरीजों और कर्मचारियों की सुरक्षा पर गहरी चिंता पैदा कर रहे हैं।
जांच जारी
आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। हालांकि अस्पताल प्रशासन की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था।