-
ओडिशा के सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव सिलीगुड़ी भेजा
बालेश्वर। बेंगलुरु हवाई अड्डे की हुई एक गंभीर चूक के कारण ओडिशा के सॉफ्टवेयर इंजीनियर राकेश एस का शव गलती से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी भेज दिया गया और सिलीगुड़ी निवासी राजू अधिकारी का शव बालेश्वर पहुंच गया। बीच रास्ते में हुई इस अदला-बदली से परिजनों को गहरे सदमे और परेशानी का सामना करना पड़ा।
ओडिशा के 30 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर राकेश एस का शव आखिरकार उनके परिवार को सौंप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले के सोरो थाना क्षेत्र अंतर्गत मुलिसिंह गांव निवासी राकेश पिछले तीन साल से बेंगलुरु की एक आईटी कंपनी में कार्यरत थे। बीते शुक्रवार को अपने किराए के मकान में बिजली का झटका लगने से उनकी मौत हो गई थी। निजी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद उनका शव हवाई मार्ग से ओडिशा भेजा जाना था, लेकिन हवाई अड्डे पर लापरवाही के चलते अदला-बदली हो गई।
परिवार के घर पहुंचे ताबूत में जब परिजन ने शव देखा तो यह किसी और का निकला। बाद में पुष्टि हुई कि राकेश का शव गलती से सिलीगुड़ी भेज दिया गया है।
कृष्णानगर में हुई शवों की अदला-बदली
बताया जाता है कि दोनों परिवारों के बीच तत्काल समन्वय के बाद पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में शवों की अदला-बदली की गई। वहां से राकेश का शव परिजनों को सौंपा गया और अधिकारी का शव सिलीगुड़ी वापस भेजा गया। रविवार शाम तक राकेश का शव उनके पैतृक गांव बालेश्वर पहुंच गया, जहां अंतिम संस्कार हुआ।
स्थानीय लोगों में रोष
इस घटना से सोरो क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने हवाई अड्डे और एयरलाइन कर्मचारियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं, घटना को लेकर अब तक कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
