-
8 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 9 उपाध्यक्ष तथा एक महामंत्री के नामों की घोषणा
-
पहली बार उपाध्यक्षों को दी गई विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी
भुवनेश्वर. बीजू जनता दल के मुखिया नवीन पटनाय़क ने बुधवार को नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. उन्होंने 8 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 9 उपाध्यक्ष तथा एक महामंत्री के नामों की घोषणा की. साथ ही पहली बार उपाध्यक्षों को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी दी गई है.
बीजद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रुप में अनंग उदय सिंहदेव, प्रसन्न आचार्य, प्रसन्न पाटशाणी, प्रफुल्ल सामल, विजयश्री राउतराय, लाल बिहारी हिमिरिका, अनंत दास व बिंबाधर कुअँर को जिम्मेदारी दी गई है.
इसी तरह नौ उपाध्यक्ष में मंगला किसान, सौम्यरंजन पटनायक, देवी प्रसाद मिश्र, विक्रम केशरी आरुख, ऊषा देवी, प्रमिला मलिक, प्रदीप अमात, बद्री नारायण पात्र व पद्मनाभ बेहरा को जिम्मेदारी दी गई है.
उपाध्यक्ष मंगला किसान को जनजाति सशक्तिकरण व अल्पसंख्यक विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. सौम्य रंजन पटनाय़क को कला, संस्कृति, मानव संसाधन विभाग, देवी प्रसाद मिश्र को पार्टी को ओडिशा मेरा परिवार विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. ऊषा देवी को सामाजिक कल्याण, प्रमिला मलिक को महिला सशक्तिकरण, बद्री नारायण पात्र को क्षेत्रीय विकास, प्रदीप अमात को सशक्त ओडिशा तथा पद्मनाभ बेहरा को अनुसूचित जाति विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
संजय दासवर्मा को पार्टी का मुख्यालय महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.