-
ओडिशा के व्यापारियों को मिलेगी नई ताकत
भुवनेश्वर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ओडिशा चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम से मुलाकात की। इस दौरान कैट की ओर से रखे गए अनुरोध को स्वीकार करते हुए ओराम ने संगठन के सलाहकार के रूप में जिम्मेदारी निभाने की सहमति दी। उनका यह ऐतिहासिक निर्णय राज्य के 20 लाख से अधिक व्यापारियों को सशक्त बनाने और उनके कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे कैट टीम के साथ मिलकर विभिन्न विभागों, स्थानीय प्रशासन और व्यापारिक संगठनों से समन्वय स्थापित करेंगे, ताकि प्रस्तावित योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।
कैट द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों को ओराम ने अपना समर्थन दिया। इनमें प्रमुख रूप से ओडिशा में ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड की स्थापना करना शामिल है, जिससे व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा मिले और विभागीय समस्याओं का समाधान हो सकेगा। इसके साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों में बड़े स्तर पर कबाड़खाने (स्क्रैप यार्ड) विकसित करना, ताकि कचरा प्रबंधन सुधरे और राजस्व में वृद्धि हो। सभी शहरी क्षेत्रों में पानी और खाद्य सामग्री के थोक बाजार स्थापित करना, जिससे शहरी यातायात प्रबंधन बेहतर हो सके। छोटे खुदरा व्यापारी एक ही स्थान पर सभी प्रकार का सामान प्राप्त कर सकें। सरकार को आवश्यक खाद्य भंडार का आकलन करने और राजस्व बढ़ाने में मदद मिले।
कैट ओडिशा चैप्टर के नेता बृज मोहन अग्रवाल और जितेंद्र गुप्ता ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि जुएल ओराम का मार्गदर्शन राज्य के व्यापारिक जगत को नई दिशा देगा।