Home / Odisha / ओडिशा बनेगा देश का अगला औषधि केन्द्र
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा बनेगा देश का अगला औषधि केन्द्र

  • फार्मा क्षेत्र में नये युग की ओर बढ़ा राज्य

  • मुख्यमंत्री माझी ने स्वतंत्रता दिवस पर किया ऐलान

  •  फार्मा सम्मेलन से 2.5 लाख से अधिक रोजगार सृजन की संभावना

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी भुवनेश्वर में ध्वजारोहण करते हुए घोषणा की कि राज्य को देश का अगला औषधि केन्द्र बनाया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही एक बड़ा फार्मा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दवा निर्माता कंपनियां भाग लेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित सम्मेलन से बड़े औषधि निवेशकों को आकर्षित किया जाएगा और उन्हें राज्य में उत्पादन एवं अनुसंधान केन्द्र स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। यह पहल न केवल ओडिशा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगी बल्कि आने वाले वर्षों में लगभग 2.5 लाख रोजगार भी सृजित करेगी।

स्वास्थ्य सेवाओं के ढांचे को मजबूती

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य की स्वास्थ्य नीति का उद्देश्य केवल निवेश आकर्षित करना ही नहीं है, बल्कि अस्पतालों और चिकित्सा महाविद्यालयों को विश्वस्तरीय बनाना भी है। कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा ब्रह्मपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज को उन्नत किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ब्रह्मपुर मेडिकल कॉलेज को एआईआईएमएस-प्लस स्तर पर विकसित करने की योजना बनाई गई है। साथ ही राज्य के तीन बड़े मेडिकल कॉलेजों में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए 2,250 बजट बेड उपलब्ध कराए जाएंगे।

स्वास्थ्य कवरेज में ऐतिहासिक उपलब्धि

मुख्यमंत्री माझी ने अपने भाषण में बताया कि आयुष्मान भारत, गोपबंधु जन आरोग्य योजना और आयुष्मान बायो बंधना को मिलाकर अब तक 70 वर्ष से ऊपर के नागरिकों सहित राज्य की 82 प्रतिशत आबादी को स्वास्थ्य कवरेज दिया जा चुका है।

आर्थिक प्रगति और जनकल्याण का संगम

मुख्यमंत्री ने कहा कि फार्मा केन्द्र बनाने की यह पहल राज्य की सार्वजनिक स्वास्थ्य योजनाओं के साथ-साथ आर्थिक प्रगति को भी गति देगी। एक ओर जहां यह पहल युवाओं के लिए रोजगार लाएगी, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण बनाने में सहायक होगी।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल मल्लिक बीजद से निलंबित

    कहा- मैंने पार्टी से दे दिया था इस्तीफा, निलंबन का सवाल ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *