-
अंजना छापोलिया बनी नई अध्यक्ष
-
सुनिता सिंघी सचिव एवं लायन कुमुद अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार संभाला
कटक. लायंस क्लब कटक पेटल्स कटक का नया कार्यकाल चालू हुआ. लायन अंजना छापोलिया ने इसका नया नेतृत्व ग्रहण किया है और इसके साथ ही लायन सुनिता सिंघी सचिव एवं लायन कुमुद अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार संभाला है. लायन अंजना छापोलिया के नेतृत्व में एक बहुत ऊर्जावान कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जो आने वाले दिनों में लायंस क्लब कटक पेटल्स को बुलंदियों तक ले जाएगी.
अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही अंजना छापोलिया ने वैश्विक महामारी को नजर में रखते हुए सभी सदस्यों को अपने घर पर ही रहकर पौधरोपण कार्यक्रम करने को प्रोत्साहित किया और अपना कार्यकाल को पर्यावरण को समर्पित करते हुए चालू किया. कॉरिडोर मैनेजमेंट जैसी नई पहल के तहत सभी सदस्यों ने अपने अपने घर बागीचे में तरह-तरह के पौधे लगाए गए.
कटक पेटल्स के सदस्यों का मानना है आने वाले दिनों में इस ओजस्वी कार्यकारिणी कटक पेट्रोल्स को नई ऊंचाई तक ले जाएगी.
लायन अंजना छापोलिया एक संस्थापक सदस्य हैं एवं जनसेवा में, और काम करने में विश्वास रखती हैं. सचिव सुनिता सिंह ने बताया कि वर्ष 2020-21 को एक यादगार वर्ष बनाने के लिए उन्होंने संपूर्ण रूपरेखा बनाई है और अपनी कार्यकारिणी को और सभी सदस्यों को लेकर वह इसे जरूर पूरा करेंगी. कोषाध्यक्ष कुमुद अग्रवाल ने बताया कि इस वैश्विक महामारी के समय में महिलाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए प्रोत्साहित करना और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिलना एक बहुत बड़ी बात है.